कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। गुरुवार को विधानसभा में कुमार ने कहा कि एक कहावत है कि जब रेप होना ही है तो लेट जाओ और इसके मजे लो। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी इस बयान पर कोई एक्शन लेने की बजाय हंस पड़े।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा-
कर्नाटक के MLA ने हंसते हुए कहा की जब रेप हो रहा हो, तो लेट के मज़े लेने चाहिए! ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी को कोई हक़ नही बनता की वो विधान सभा में बैठे। मेरी अपील है कर्नाटक सरकार से इस आदमी पे FIR दर्ज कर अरेस्ट करो, विधान सभा से बर्खास्त करो और इसकी VIP सिक्यूरिटी छीनो!
जया बच्चन और स्मृति ईरानी ने कहा-
कुमार के इस बयान के बाद भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि विधानसभा में एक कांग्रेस नेता ने महिलाओं के बारे में ऐसा शर्मनाक बयान दिया है। वहीं सपा सांसद जया बच्चन ने भी कहा कि यह बेहद शर्मनाक व्यवहार है। पार्टी को ऐसे बयान देने वालों से डील करना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
देखते ही देखते रमेश कुमार का बयान आग की तरह फ़ैलाने लगी इसको लेकर दिल्ली के एक NGO ने रेप वाले बयान को लेकर केआर रमेश के खिलाफ कर्नाटक के गवर्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने MLA के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और MLA के तौर पर उन्हें डिस्क्वालिफाई करने की मांग की है।
रमेश कुमार ने बयान पर माफी मांगी
कर्नाटक विधानसभा में दिए गए MLA रमेश कुमार के बयान की जब चारों तरफ निंदा हुई और कानूनी कार्रवाई करने की मांग होने लगी, तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘विधानसभा में रेप पर दिए गए अपने बयान पर मैं माफी मांगता हूं। ऐसे गंभीर अपराध का जिक्र मजे के तौर पर करने का मेरा इरादा नहीं था। आगे से अपने शब्दों का चुनाव करते समय मैं सावधानी रखूंगा।
आपको बता दें की कर्नाटक में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की दर बहुत ज्यादा है। कनार्टक स्टेट पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2019 से मई 2021 के बीच 1,168 रेप केस रिपोर्ट दर्ज किए गए। आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कम से कम एक रेप होता है और इनमें से 22 गैंग रेप थे।