नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए केस सामने आए हैं तथा 733 व्यक्तियों की मौत हुए है, जिसमें केरल में कल आए कोरोना संक्रमण के 9,445 मामले और 93 मौतें शामिल हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.20 प्रतिशत है, जोकि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. बीते 24 घंटों में 17,095 स्वस्थ होने से कुल रिकवर हुए व्यक्तियों का आँकड़ा बढ़कर 3,36,14,434 हो गया है।

वहीं सक्रीय मामलों में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम भाग होता है, वर्तमान में यह 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम दर्ज किया गया है. भारत का एक्टिव केस 1,60,989 हैं, जो 243 दिनों में सबसे कम हैं. बीते 34 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.19%) 2 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है।

वहीं, बीते 24 दिनों से रोज सकारात्मकता दर (1.25%) 2 प्रतिशत से कम है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 12,90,900 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 104.04 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.

आंकड़ों पर एक नजर
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल टीकाकरण: 1,04,04,99,873

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट