महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP के नेता नवाब मलिक शुक्रवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आए और क्रूज ड्रग्स केस को लेकर नए खुलासे किए। नवाब मलिक ने बताया कि क्रूज पर हुई पार्टी के दौरान दाढ़ीवाला शख्स फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान था। मलिक ने आरोप लगाए कि काशिफ खान ड्रग पार्टी आयोजित करने के साथ ही पोर्नोग्राफी और सेक्स रैकेट भी चलाता है। इसके बावजूद उसे क्रूज से आराम से जाने दिया गया।
ये भी पढ़िए: पिता की डेड बॉडी के सामने इंस्टाग्राम मॉडल ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें देख भड़के लोग
मलिक ने ये भी कहा कि काशिफ और समीर वानखेड़े अच्छे दोस्त हैं, इसी वजह से उसे नहीं पकड़ा गया।मलिक ने आगे कहा कि NCB को इस बात की जांच करनी चाहिए कि आखिर क्यों समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने काशिफ खान को वहां से जाने दिया। इससे पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मलिक ने कहा था कि काशिफ की गर्लफ्रेंड भी क्रूज पर मौजूद थी।