Covid 19 Update, 4435 cases, Covid, 11 death, coronavirus

COVID Update: भारत में कोविड के मामले लगातर बढ़ते जा रहे है। अब कोरोना के आकड़ों की बात करें तो वो 5,000 के पार हो चुकी है। बात दें, पिछले 24 घंटों में 5,335 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। जो कल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

वहीं पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक खास प्रभावित नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 और पंजाब में 1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा केरल में भी एक मरीज ने जान गंवाई है। भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.89 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 2 हजार 826 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं 1993 लोगों ने डोज लिया. भारत में अब तक 92.23 करोड़ लोग टेस्ट करा चुके हैं।

Crime in Chhattisgarh: बेटे को तलाब में फेंका, तो पोती को कुएं में, कलयुग की माँ-दादी गिरफ्तार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई।

Karnataka: बेटे ने चिकन करी के लिए उतारा बाप को मौत के घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर