Site icon Sachchai Bharat Ki

Crime in Chhattisgarh: बेटे को तलाब में फेंका, तो पोती को कुएं में, कलयुग की माँ-दादी गिरफ्तार

Crime in Chhattisgarh, Crime. Chhattisgarh Mother threw son, pond, grandmother threw granddaughter, well, arrested

Crime in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिल दुर्ग और सूरजपुर से अलग-अलग घटना सामने आ रही है। बता दें कि एक जगह छह माह के बेटे और 15 दिन की पोती की हत्या करने आरोप में मां और दादी को गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर जिले में कलयुगी दादी ने अपनी 15 दिन की पोती को कुएं में फेंक कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूरजपुर में 15 दिन की मासूम बच्ची की कुआं में मौत का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि कलयुगी दादी ही मासूम बच्ची की हत्यारिन निकली। लड़का नहीं होने के कारण उसने मासूम लड़की को कुएं में फेंक कर मार डाला। करंजी गांव की घटना है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा मामला दुर्ग का है जहां एक मां ने आर्थिक तंगी के कारण बेटे को तालाब में फेंक दिया था। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने छह माह के दीपांशु यादव की हत्या के आरोप में उसकी मां मालती यादव (30) को गिरफ्तार कर​ लिया है।

Hanuman Jayanti को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, जानना जरुरी है

सीसीटीवी में वारदात कैद

इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है कि आधी रात 2 से 3 बजे के बीच मालती यादव अपने बच्चे को लेकर काली साड़ी पहनकर तालाब की ओर जा रही है। महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीता है. इसके चलते वह उसे मायके में छोड़ दिया था और न ही उसे खर्चे के लिए पैसे दे रहा था। उसे अपने बच्चे की चिंता हो रही थी कि वह बड़ा होकर क्या करेगा, जिससे उसने चिड़चिड़ाहट में आकर यह कदम उठाया।

सूरजपुर में दादी बनी हत्यारिन

इधर, सूरजपुर जिले की पुलिस ने 15 दिन की बालिका की हत्या के आरोप में उसकी दादी मिताली विश्वास (48) को गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की एक तारीख को करंजी गांव निवासी पंकज विश्वास ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उसके बेटे की नवजात बच्ची लापता है। पंकज ने आशंका जताई थी कि किसी ने बच्ची को उठा लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने बच्ची की खोज शुरू की। बालिका की खोज के दौरान जब पुलिस दल ने बाड़ी में बने कुएं की तलाशी ली तब वहां से बालिका का शव बरामद किया गया।

Haryana Crime: बॉयफ्रेंड से शादी करने कनाडा से भारत आई थी, मिली दर्दनाक मौत

Exit mobile version