देवरिया: मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के सक्रिय रोक-थाम के लिए नियमित रूप से सम्भावित व्यक्तियों का परीक्षण किया जाता है। गुरुवार को एंटीजन से 406, आरटीपीसीआर से 1470 कुल 1876 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें कोई कैसेज पाजिटिव नहीं पाये गये। गुरुवार को जनपद में कोई एक्टीव कैसेज नहीं है। गुरुवार तक 9,34,189 केसेज का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 20,223 व्यक्तियों का रिपोट पाजिटिव पाये गये हैं, तथा पाजिटिव केसेज के सापेक्ष 4,12,836 व्यक्तियों का कान्ट्रेक्ट ट्रेसिग कराया गया ।

कोविड टीकाकरण
जनपद देवरिया में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 14.41,697 पंजीकृत लाभार्थियों में से 14,41,684 को प्रथम डोज तथा 3,55,857 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। 18-44 वर्ष आयु के 10,66,062 लाभार्थियों ( लक्ष्य) के सापेक्ष 8.70,609 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 1,28,954 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से एव 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 6.70,466 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 5,47,753 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 2.04.363 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है। आज प्रातः 08 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद देवरिया के स्वास्थ्य ईकाईयों के कुल 84 कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के माध्यम से 9195 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया ।

डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोग

गुरुवार को समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं जिला चिकित्सालय देवरिया से प्राप्त फीवर केसेज की संख्या 437 है जिसमें 15 वर्ष से कम 131 तथा 15 वर्ष से अधिक 306 मरीज चिन्हित किये गये। अबतक 9395 फीवर मरीज देखे गये। गुरुवार को कुल 19 मरीज प्रा०स्वा०केन्द्र महेन में 01, पथरदेवा में 01, बैतालपुर में 02. रामपुर कारखाना में 01 बरहज में 01, भटनी में 01, लार में 06, भाटपार में 02 तथा तरकुलवों में 01 तथा जिला चिकित्सालय में 03 मरीज भर्ती है जिनका ईलाज चल रहा है। गुरुवार को जे०ई में कोई मरीज नही मिलें, डेंगू का 157 जॉच किया गया जिला चिकित्सालय में 02 पजिटिव केसेज पाये गये जिनका ईलाज शुरू हो गया है। मलेरिया स्क्रब टाईफस, कालाजार, चिकुनगुनिया व लैप्टोस्पायरोसिस को कोई मरीज नहीं मिला।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान