MomosMomos

अगर आप मोमोज Momos के शौक़ीन हैं तो सावधान हो जाएँ ये खबर आपके लिए है। क्योकि मोमोज की वजह से एक व्यक्ति मौत हो गई है। मरने वाले ने या किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि Momos खाने कि वजह से भी किसी की मौत हो सकती है।

ये भी पढ़िए: Bihar: तिलक समारोह से लौट रहे स्कार्पियो तालाब में गिरी, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

देश की राजधानी दिल्ली से एक अजीबो-गरीब वाक्य सामने आया है जहाँ पॉपुलर स्ट्रीट फ़ूड Momos से एक व्यक्ति की मौत हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गले में मोमोज फंसने के कारण व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। फॉरेंसिक इमेजिंग में प्रकाशित एम्स की रिपोर्ट में 50 वर्षीय व्यक्ति के मोमोज से दम घुटने के कारण मौत के मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रह है कि शख्स को कथित तौर पर दिल्ली से एम्स लाया गया था।  इस मामले में पुलिस की जाँच में आगे खुलासा हुआ कि एक दुकान पर मोमोज खाने के बाद शख्स गिर पड़ा पोस्टमॉर्टम के दौरान सिटी स्कैन से पता चला कि गले में मोमोज के फसने के कारण दम घुटने से युवक की मौत हुई है। मोमोज से मौत का ये पहला मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

ये भी पढ़िए: Deoria Crime: चेरो चौराहा पर आर्केस्ट्रा संचालक के हत्या की आशंका, खून से सना मिला फरसा व चाकू

इस घटना के बाद  (All India Institute of Medical Science) यानि एम्स (AIIMS) के विशेषज्ञ ने मोमोज की फिसलन स्थिरता और छोटे आकार के कारण इसके गले में फसने के संभावना को लेकर जागरूक करने के लिए एक चेतावनी जारी की है। एम्स द्वारा दी गई चेतावनी में मोमोज को सावधानी से निगलने की बात कही गई है। शाकाहारी और मांशाहारी विकल्पों के साथ उपलब्ध मोमोज एक लोकप्रिय एशियाई व्यंजन है जिसे लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते है।

नोट: एम्स की हुई चेतावनी का पालन करते हुए ऐसी चीजों को गंभीरता से लेनी चाहिए और मोमोज या कोई भी ऐसी चीजे कहते वक़्त सावधानी बरतनी चाहिए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट