देवरिया: जिले में विधानसभा चुनाव में निगरानी करने के लिए 6 नए उड़न दस्ते की टीम का गठन हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया की विधान सभा निर्वाचन 2022 के संबंध में आयोग के द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रो के लिए पूर्व में गठित विधानसभावार उड़नदस्ता टीम को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 6 उड़न दस्ता टीम का गठन करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़िए: देवरिया/भाटपार रानी: ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम मच गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताय कि ये उड़नदस्ता रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार, सलेमपुर और बरहज में निर्वाचन स्थल की निगरानी करेंगे। चुनाव के दौरान रिश्वत के रूप में नगद या बस्तु के रूप में वितरण अवैध शास्त्र या गोला बारूद, शराब या संदेहपस्त वस्तुओं का असामाजित तत्वों आदि पर भी नज़र रखने का कार्य करेगी जबकि नागत, शराब या किसी अन्य वास्तु के वितरण से सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलती है तो उसे तुरंत मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाई करेगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान