देवरिया: शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन 39 प्रत्याशियों द्वारा अपने पर्चे संबंधित आरओ के समक्ष दाखिल किए गए। भरे गए नामांकन पत्रों में रुद्रपुर से 6, पथरदेवा से 08, देवरिया से 4, भाटपाररानी से 5, सलेमपुर से 5, बरहज से 6 तथा रामपुर कारखाना से 5 प्रत्याशियों द्वारा भरा गया नामांकन पत्र सम्मिलित है।

आज नामांकन करने वालो में विधानसभा रुद्रपुर रामभुआल समाजवादी पार्टी से 3 सेट में, प्रदीप निर्दल 2 सेट में, नरसिंह पाल आम जनता पार्टी (इंडिया) से, रामवृक्ष भारतीय सर्वजन पार्टी, शब्वीर अहमद निर्दल एवं हेमन्त निषाद निर्दल से 01-01 सेट में नामांकन पत्र भरे। विधानसभा पथरदेवा से संदीप कुमार मल्ल जनता दल युनाइटेड, मुख्तार पासी हिन्दू समाज पार्टी, परवेज आलम बहुजन समाज पार्टी से आज पुनः, दरक्शां अली निर्दलीय, ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी समाजवादी पार्टी से आज पुनः, संजय भारतीय सर्वजन पार्टी, विश्वनाथ निर्दलीय तथा गुड्डू ने 1-1 सेट में नामांकन पत्र भरे। देवरिया से हरिनारायण आम आदमी पार्टी, संजय भारतीय सर्वजन पार्टी, रजनीकान्त श्रीवास्तव राष्ट्रवादी विकास पार्टी से 01-01 सेट में तथा अजय प्रताप समाजवादी पार्टी से 03 सेट में नामांकन पत्र भरें।

विधानसभा भाटपाररानी से दुर्गेश कुमार भारतीय जन जागृति पार्टी से 02 सेट में, रामाश्रय राजभर जनता दल(युनाइटेड), अजिमुल्लाह जन अधिकारी पार्टी एवं नूरनेशा निर्दल से आज पुनः 01-01 सेट में तथा जनार्दन ने सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से 01 सेट में नामांकन पत्र भरे। सलेमपुर से दुलारी देवी ने आज पुनः इंडियन नेशनल कांग्रेस से, भरत ए0आई0एम0आई0एम से, रामकृपाल राष्ट्रीय जनमुख समाज पार्टी से, शुभनारायण निर्दल से 1-1 सेट में तथा मनबोध प्रसाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से 02 सेट में नामांकन पत्र भरे।

बरहज से मुरली मनोहर जायसवाल समाजवादी पार्टी से 04 सेट में, गिरेन्द्र आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से 02 सेट में, सुधीर कुमार विश्वकर्मा राईट टू रिकाल पार्टी, अजय पासवान राष्ट्रीय वीर एकलव्य सेना, राम इकबाल सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी एवं महन्थ आम जनता पार्टी (इंडिया) से 01-01 सेट में नामांकन पत्र भरे। रामपुर कारखाना से सुरेन्द्र चौरसिया ने आज पुनः भारतीय जनता पार्टी से, शहला अहरारी ने आज पुनः इंडियन नेशनल कांग्रेस से, फिरोज निर्दल, सुरेन्द्र सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से तथा सुरेश निर्दल से नामांकन पत्र भरे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान