Deoria: जिले के मईल चौराहे पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आभूषण दुकानदार ने पैसे के लेन-देन के विवाद में अपने ग्राहक पर तेज़ाब फेंक दिया। इस हादसे में ग्राहक समेत आधा दर्जन लोग झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
लेन-देन के विवाद में भड़का दुकानदार
जानकारी के मुताबिक, पनिका बाज़ार गांव निवासी अरविंद वर्मा और कमलेश वर्मा की श्वेता ज्वेलर्स नाम से मईल चौराहे पर आभूषण की दुकान है। गांव के ही चंदन राजभर और उसकी बहन संध्या देवी दुकान पर आभूषण खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान पहले से चले आ रहे पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने लगे। इसी बीच दुकानदार अरविंद वर्मा ने गुस्से में आकर दुकान के अंदर से तेज़ाब की बोतल निकाली और ग्राहक चंदन के चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया। आधा दर्जन लोग झुलसे, तीन की हालत नाज़ुक।
ये भी पढ़ें: Deoria: रुद्रपुर तहसील में रिश्वतकांड का नया मोड़, फर्जी नायब तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तेज़ाब फेंके जाने से चंदन राजभर बुरी तरह झुलस गया, जबकि उसे बचाने पहुंचे कई लोग भी घायल हो गए।
झुलसने वालों में —
- संध्या देवी (चंदन की बहन)
- सुधांशु शुक्ला (एकौना गांव)
- अंजनी चौधरी (मईल गांव)
- मैना देवी (बगहा गांव)
- बिपिन सिंह (गोड़वली)
- रमेश पाल
- राघव वर्मा (नरियांव गांव)
शामिल हैं।
घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को पुलिस वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर भेजा गया। डॉक्टरों ने चंदन राजभर, संध्या देवी और सुधांशु शुक्ला की हालत गंभीर देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों ज्वेलरी व्यवसायियों (अरविंद वर्मा और कमलेश वर्मा) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Deoria में दीपावली हादसा, पटाखों से झुलसे 18 लोग, तीन की हालत गंभीर
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से सबूत जुटा लिए गए हैं और तेज़ाब कहां से आया, यह जांच का विषय है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, एसिड अटैक और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।
