बरहज: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल प्लेटफार्म पर तरह-तरह के Memes, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर भवननाओं को आहत करने वाले पोस्ट शेयर कर रहे है। इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बरहज थाने पहुंचे और तहरीर दी। देहात मंडल अध्यक्ष रामजोखन निषाद ने कहा कि विरोधी छवि धूमिल कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए: पुलिस ने चेकिंग के दौरान पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़, अँधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार
पुलिस को दी गई तहरीर में मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अराजकतत्व ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। उससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने प्रकरण की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है।