Deoria CrimeDeoria Crime

Deoria Crime: देवरिया के साकेतनगर में मामूली विवाद में एक मस्सों की हत्या कर दी गई। साकेतनगर के पूर्वी मोहल्ले में सोमवार की सुबह रस्ते के विवाद में मासूम की हत्या हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ लोग पिता के हाथों से मासूम को छीनकर उसका सिर दीवार से लड़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

ये भी पढ़े: Varanasi: बीएचयू की LLB की छात्रा के साथ चिकित्सक ने किया दुष्कर्म

दरअसल, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले के रहने वाले राजन जायसवाल सुबह साढ़े नौ बजे अपने बीमार पुत्र कान्हा को इलाज के लिए लेकर निकले थे। घर के पास सड़क पर पानी भरा हुआ था जिसकी वजह से बगल के रास्ते पर चली दिवार को पार करके जा रहे थे। इसको लेकर दिवार खड़ा करने वाले एक व्यक्ति से राजन का विवाद हो गया। दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई और हाथापाई शुरू हो गई।

ये भी पढ़े: Target killing: आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

विवाद ज्यादा बढ़ गया बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने राजन के हाथ से बच्चे को छीन लिया और उसका सिर दिवार से लड़ा दिया। जिससे बच्चे के सिर गंभीर चोटें आई है। मजबूर पिता घायल बेटे को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी पर पहुंचा। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना कि सूचना मिलने के बाद पुरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। कोतवाल मृत्युजंय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर