Deoria Crime: देवरिया जिले के योगेश्वर हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि एक दिन पहले ही बच्चे की मौत हो थी। परिजन डॉक्टर से रेफर करने के लिए कहा था लेकिन डॉक्टर टाल-मटोल कर रहे थे।
यह भी पढ़े: Crime Deoria: सोते हुए किसान का गला रेत कर हत्या, शव की हालत देख कांप गए लोग
बच्ची की मौत के बाद परिजनों एवं अस्पताल कर्मचारियों के बीच तीखी नोक झोक हुई जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारू हो गए। मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा मामले की जांच में जुटे। वही परिजनों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लगभग कई घंटो तक पीड़ित परिवार अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोले रहे।
बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के योगेश्वर हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। आरोपी ये भी है कि डॉक्टरों कि लापरवाही कि वजह से दो दिन से लगातार एक बच्चे कि मौत हो रही है।
यह भी पढ़े: Deoria News: पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से महिला की बिगड़ी हालत
वही दरोगा जी मौत का सौदा करते नज़र आए। उन्होंने कहा FIR लिखवाना है तो FIR लिखवा लो। अगर चाहते हो कि जो तुम्हर पैसा लगा है वो मिल जाये उसके लिए बात करेंगे।