
Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने संपत्ति की लालच में अपने ही पिता की हत्या करवा दी। मृतक धनंजय पाल डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक थे। उनका शव 27 जून की रात स्कूल के बरामदे में बरामद हुआ था। पुलिस ने पहले इसे संदिग्ध मौत माना, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो हत्या की साजिश की परतें खुलती गईं।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा: सौतेला बेटा निकला मास्टरमाइंड
पुलिस ने जब गहराई से मामले की छानबीन की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक का सौतेला बेटा मृत्युंजय पाल ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला। उसने अपने पिता की संपत्ति हड़पने के इरादे से अपने दोस्तों के जरिए पचास हजार रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई थी।
पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मृत्युंजय पाल और उसके साथी अमन निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
कुल्हाड़ी से की गई थी निर्मम हत्या
27 जून की रात जब धनंजय पाल स्कूल में मौजूद थे, उसी समय उन पर हमला किया गया। बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने फरार होने की कोशिश की।
पुलिस ने जब मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली और सर्विलांस टीम, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद ली, तो हत्या की परतें धीरे-धीरे खुलीं।
फोन पे से दी गई एडवांस सुपारी
हत्या के बाद मृत्युंजय ने हत्यारों को 15 हजार रुपए एडवांस में फोन पे के जरिए भेजे, और बाकी 35 हजार रुपए बाद में देने का वादा किया। पुलिस ने ये लेन-देन के डिजिटल सबूत भी बरामद कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें: Deoria: महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म, आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश में जुटी अन्य आरोपियों की
मृतक की पत्नी की शिकायत पर रुद्रपुर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि बाकी तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का बयान
रुद्रपुर थाना प्रभारी ने बताया- “हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या पारिवारिक संपत्ति विवाद की वजह से कराई गई। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।”
इस घटना ने इलाके में मचा दी सनसनी
यह हत्या सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि समाज के उस चेहरे को भी उजागर करती है, जहां धन और संपत्ति की हवस रिश्तों को खून में बदल देती है। देवरिया जैसे शांत जिले में इस तरह की योजनाबद्ध हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।