देवरिया: cयह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पाली में (प्रथम पाली- प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली-अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक) जनपद- देवरिया में सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने, अनुचित साधनों के प्रयोग तथा अवांछनीय घटनाओं को रोकने तथा अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने, पुलिस एवं पी०ए०सी० बलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कोविड- 19 (ओमिक्रोन) को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र व्यवस्थापक प्रशिक्षार्थीयों के लिए मास्क / सेनेटाइजर एवं दो गज की दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र माता निर्मला प्रा० आई०टी०आई०गोपलापुर सलेमपुर, मां वैष्णो मां सीता प्रा० आई०टी०आई० सलेमपुर नियर मेनपावर हाउस तथा राजीव शुक्ला प्रा० आई०टी०आई० सोहनाग रोड सलेमपुर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर बीरबल राम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

इसी प्रकार परीक्षा केंद्र श्री पं० श्रीकृष्ण प्रा० आई०टी०आई०, बैरियाघाट रोड रूद्रपुर, मूरत नारायण प्रा० आई०टी०आई० नियर तहसील – रूद्रपुर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बरहज लक्ष्मी नारायण को, ओम सांई प्रा० आई०टी०आई० कुन्डौली लार रोड व राधारमण प्रा० आई०टी०आई०धरमेर महेलिया भागलपुर हेतु अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत लार राजेंद्र नाथ तिवारी को, ए0वाई०टी० प्रा० आई०टी०आई० घटेलागाजी, मां गंगोत्री राजमती देवी प्रा० आई०टी०आई०, आमघाट देवरिया एवं नन्दलाल शर्मा प्रा० आई०टी०आई०, बरियारपुर देवरिया हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया रोहित सिंह को, संजू देवी प्रा० आई०टी०आई०, खोराराम देवरिया, परमसुन्दरी प्रा० आई०टी०आई० खोराराम रोड अमेठी देवरिया तथा संवारी देवी प्रा० आई०टी०आई० खोराराम देवरिया हेतु खंड शिक्षा अधिकारी गौरी बाजार डा प्रभात कुमार को, बहादुर यादव 2183 प्रा० आई०टी०आई०भटनी, देवबली सिंह प्रा० आई०टी०आई०भटनी बाईपास, शारदा देवी रामलाल प्रा० आई०टी०आई० पिपरा शुक्ल भटनी, अरविन्द प्रा० आई0टी0आई0 शुगर मिल भटनी, कलपाती देवी प्रा० आई०टी०आई० खोरीबारी रामपुर भटनी, कल्पनाथ राय प्रा० आई०टी०आई० लक्ष्मीपुर बाजार भटनी तथा कल्पनाथ राय प्रा० आई0टी0आई0 लक्ष्मीपुर बाजार भटनी हेतु अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत भटनी मंगला प्रसाद यादव को, माईकल फैराडे प्रा० आई0टी0आई0 गौरीबाजार, ललीता देवी प्रा० आई०टी०आई० नियर राजकीय आई0टी0आई0 गौरीबाजार तथा बी०आर० प्रा० आई०टी०आई० खैराबनुआं गौरीबाजार हेतु अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत गौरीबाजार/बरियारपुर अमिताभ मणि को, दयाशंकर लाल प्रा० आई0टी0आई0, पथरदेवा, तारा देवी प्रा० आई0टी0आई0 पकहां रोड, पथरदेवा हेतु खंड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा अजीत कुमार पाल को, शुभ नारायण प्रा० आई०टी०आई०, सोन्दा देवरिया, प्रकाश प्रा० आई०टी०आई०, अगस्तपार देवरिया, बी0एन0 शुक्ला प्रा० आई०टी०आई०, धमउर परशुराम, बी०एन० प्रा० आई०टी०आई०, धमउर परशुराम, पूर्वाचल प्रा० आई०टी०आई०धमउर परशुराम तथा हृदयनारायण सिंह प्रा० आई0टी0आई0, बैकुण्ठपुर हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरा बरहज कृष्ण चंद्र पांडेय को, अवधनाथ सिंह प्रा० आई०टी०आई०,एल परशुराम चौक देवरिया, ए0एन0सिंह प्रा० आई०टी०आई०, परशुराम चौक देवरिया,धनुषधारी मणि प्रा० आई०टी०आई० बैतालपुर नियर रेलवे स्टेशन तथा देवरिया प्रा० आई०टी०आई०, देवरिया खास देवरिया हेतु खंड शिक्षा अधिकारी भलुअनी विजय नारायण त्रिपाठी को, पं० कुबेर नाथ प्रा० आई०टी०आई० नियर पेट्रोल पम्प हेतिमपुर रोड देवरिया, आर०पी०एस० प्रा० आई०टी०आई० मुण्डेरा गढरामपुर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बनकटा सोनू कुमार को, मां मंजू देवी प्रा० आई०टी०आई० लंगडा बाजार भलुअनी, सन्तराम प्रा० आई०टी०आई०, धनौती बडहरा चौराहा देवरिया तथा अनारी देवी प्रा० आई०टी०आई० पिड़रा देवरिया हेतु खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना रोहित पांडेय को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे उक्त परीक्षा सुचितापूर्ण एवं निर्विवाद रूप से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब