देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के भरौली गांव के एक वर्ग के कुछ लड़के और लड़कियां गुरुवार की सुबह गांव के बाहर स्थित ताल में सुअर चराने गए थे। इसी दौरान दो किशोरियों की गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना वहां मौजूद अन्य लड़कों के जरिए परिजनों को मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को बाहर निकाल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़िए: देवरिया: डीएम ने की है परीक्षा केन्द्रों पर एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती
भरौली निवासी छाया कुमारी (12) पुत्री छोटेलाल बासफोड़ और खुश्बू कुमारी (10) पुत्री पतरु बासफोड़ पड़ोस के अन्य बिरादरी के लड़को के साथ गांव के पश्चिम स्थित ताल में सुअर चराने गई थीं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों किशोरियां एक साथ थी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में चली गई उनको डूबता देख वहां मौजूद लड़को ने शोर मचाया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा था। परिजन दोनों शवों को घर के दरवाजे पर रखकर बैठे हुए थे।