
Deoria: जिले के बरहज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। बेलडांड़-राजपुर मार्ग पर स्थित एक ढाबे के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक दूध व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में दूध व्यापारी सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ढाबे के पास हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, परसियां देवार निवासी सुरेंद्र यादव शनिवार को बेलडांड़-राजपुर मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान हेलमेट पहने एक बदमाश बाइक से आया और सुरेंद्र पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरेंद्र ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उनका पीछा करते हुए गोलियां चलाईं।
ये भी पढ़ें: Deoria धर्मांतरण मामले में ईजी मार्ट मालिक को हुई जेल, पत्नी फरार
पुराना विवाद बना वजह
पीड़ित के भाई कमलेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने बढ़या हरदो के रहने वाले बिनाका सिंह और राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र और बिनाका के बीच पहले से ही पुराना विवाद चल रहा था। भैंस चोरी का मामला और खेत की बंटाई को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार तनाव हुआ था।
सुरेंद्र पहले आरोपियों के खेतों की जुताई-बुवाई करते थे, लेकिन बाद में खेत वापस लेने से विवाद और गहरा हो गया। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।
इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की दबिश
फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बरहज थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।