रुद्रपुर: जिला मुख्यालय से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार से मिलकर बाइक से घर आ रहा था। रुद्रपुर-देवरिया मार्ग पर छेरीहवा गांव के पास युवक वाहन की चपेट में आ गया था।
अमौनी गांव के रहने वाले कमलेश यादव वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों के मुताबिक, सोमवार को वह बाइक से देवरिया अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। शाम करीब आठ बजे वह देवरिया से बाइक से घर के लिए निकले। बताय जा रहा है की युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था।

ये भी पढ़िए: भाटपार रानी: सड़क पर मिला व्यक्ति का शव, हादसे की आशंका

देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर छेरिहवा गांव के समीप काली मंदिर के सामने किसी वाहन की चपेट में आकर वह सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गांव में युवक की मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां कमला देवी, पत्नी सुनीता की रो-रोकर बुरा हो गया है। सुनीता बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बच्चे शिवा, प्रिंस और श्वेता को रोता देख लोगों की आंखें नम हो गईं।

नोट- रोज सड़क दुर्घटना में सैकड़ो लोग अपनी जान गवां रहे है जिसमे ज्यादा वो लोग है बाइक पर हेलमेट नहीं लगाकर चलते है या फिर ओवर स्पीड से गाड़ी चलाते है, अगर आप बाइक से चल रहे है तो हेलमेट जरूर लगाए। जनहित में जारी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान