देवरिया: शासन के निर्देशानुसार दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न के साथ-साथ नमक, चना एवं साथ में तेल का निःशुल्क वितरण किया जाना है। 12 दिसंबर को जनपद के बैतालपुर एवं लार ब्लॉक में वितरण शुरू हो जाएगा। अन्य ब्लॉकों में भी शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से निःशुल्क वितरण शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़िए: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित / छुट्टा गोवंशों को पकड़ने का चला अभियान
जिला पूर्ति अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि पांचों वस्तुओं (चावल, गेहूँ नमक, चना, खाद्य तेल) का एक साथ कार्डधारकों में वितरण किया जाना है। नमक, चना एवं खाद्य तेल की आपूर्ति नेफेड द्वारा जनपद को कराया जाना है। माह दिसम्बर, 2021 में नेफेड द्वारा उक्त वस्तुए उपलब्ध करायी जा रही है। कुछ ब्लॉक गोदामों पर उक्त तीनों वस्तुएं नेफेड द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी है तथा बाकि ब्लॉक गोदामों पर त्वरित गति से उपलब्ध करायी जा रही है।
ये भी पढ़िए: सुप्रीम कोर्ट: पत्रकारों को दबाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल
ऐसी स्थिति में जिन विकास खण्ड के लिए सभी वस्तुए प्राप्त है, वहाँ वितरण जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डवार नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी तथा उचित दर दुकानदार नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ब्लॉक बैतालपुर व लार 12 दिसंबर से तथा देवरिया, गौरीबाजार, सलेमपुर, भाटपाररानी एवं बनकटा 13 दिसंबर से वितरण शुरू होगी।
वितरण के प्रथम चक्र का वितरण 12 दिसंबर 2021 से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना है। बाकि विकास खण्डों में सभी वस्तुएं प्राप्त होते ही वितरण शुरू किया जाएगा, जिसकी सूचना विभिन्न सूचना माध्यमों से दी जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि तय विकास खण्ड के सभी कार्डधारक निर्धारित तिथि से अपने उचित दर विक्रेता की दुकान से उपरोक्त पांचों वस्तुए नियमानुसार निःशुल्क प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि नमक, चना एवं खाद्य तेल का वितरण पोर्टेबिलिटी के माध्यम से नहीं किया जाएगा केवल खाद्यान्न ही पोर्टेबिलिटी के माध्यम से वितरण किया जा सकता है।