देवरिया जिले के मुंडेरा बुजुर्ग में सन्त निरंकारी मिशन के सत्संग भवन पर सैकड़ों महात्माओं और सेवादल ने सन्त निरंकारी मिशन के ब्रम्हलीन सतगुरू बाबा गुरुबचन अवतार सिंह जी महाराज के बलिदान दिवस को तत्कालीन सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने मानव एकता दिवस के रूप में मनाना शुरू किए,इस दिन पूरे विश्व मे निरंकारी महात्मा रक्तदान करके मनाव एकता दिवस मनाते हैं।

आज सन्त निरंकारी सत्संग भवन पर संयोजक महात्मा बद्री विशाल सिंह जी ने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज संदेश दिए थे की “रक्त नालियों में नहीं,नाड़ियों में बहे”
इसी विचार और संदेश को आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से निरंकारी सन्त महात्माओं ने पूरे विश्व मे रक्तदान किया,जिसमें देवरिया सत्संग भवन पर सत्संग के दौरान आये सन्तों महात्माओं ने कड़ी धूप व विपरीत मौसम की परवाह न करते हुए 40 युनिट रक्तदान किया,इसमें मेडीकल कालेज देवरिया की टीम ने पूरा सहयोग दिया,रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ये दृश्य देखकर कहने लगे कि वाकई में निःस्वार्थ रूप से भक्ति और समाज के लिए रक्तदान के लिए मिशन का योगदान अतुल्य है।