देवरिया जिले के मुंडेरा बुजुर्ग में सन्त निरंकारी मिशन के सत्संग भवन पर सैकड़ों महात्माओं और सेवादल ने सन्त निरंकारी मिशन के ब्रम्हलीन सतगुरू बाबा गुरुबचन अवतार सिंह जी महाराज के बलिदान दिवस को तत्कालीन सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने मानव एकता दिवस के रूप में मनाना शुरू किए,इस दिन पूरे विश्व मे निरंकारी महात्मा रक्तदान करके मनाव एकता दिवस मनाते हैं।

आज सन्त निरंकारी सत्संग भवन पर संयोजक महात्मा बद्री विशाल सिंह जी ने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज संदेश दिए थे की “रक्त नालियों में नहीं,नाड़ियों में बहे”
इसी विचार और संदेश को आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से निरंकारी सन्त महात्माओं ने पूरे विश्व मे रक्तदान किया,जिसमें देवरिया सत्संग भवन पर सत्संग के दौरान आये सन्तों महात्माओं ने कड़ी धूप व विपरीत मौसम की परवाह न करते हुए 40 युनिट रक्तदान किया,इसमें मेडीकल कालेज देवरिया की टीम ने पूरा सहयोग दिया,रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ये दृश्य देखकर कहने लगे कि वाकई में निःस्वार्थ रूप से भक्ति और समाज के लिए रक्तदान के लिए मिशन का योगदान अतुल्य है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान