देवरिया जिले के खुखुदूं थाना क्षेत्र के मुजुरी बुजुर्ग चौराहे पर बुधवार की आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलाने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान पाकेट में मिल बाइक के कागजात से की गई। उधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़िए: Deoria: 32 धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर उतरवाया गया

गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के बसारथ पुर निवासी सुनिल कुमार (18) बुधवार को अपने मामा की बाइक लेकर चौरी चौरा, फुटहवा इनार एक तिलक में जाने की बात कहकर निकला था। हालांकि वह भटनी थाना क्षेत्र के उसका निवासी मनीष सिंह (30) के पास चला आया।

मिली जानकरी के अनुसार, दोनों एक साथ शटरिंग का काम करते थे। देर रात को जब दोनों के घर मौत की सूचना पहुंची तो परिजन अवाक रह गए। पुलिस के मुताबिक भटनी-भरथुआ मार्ग पर मुजुरी बुजुर्ग चौराहे के पास दुर्घटना की सूचना मिलते ही फोर्स पहुँच गई। सड़क पर दोनों
की लाश पड़ी थे।

बाइक के कागजात से शवों की शिनाख्त हुई। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने तहरीर दिया है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं।