देवरिया की पुलिस को लगातार सक्रिय करने के लिए जिले में तैनात डीआजी / एसपी डॉ श्रीपति मिश्र थाने से लेकर कोतवाली में बैठक कर पुलिस टीम को निर्देश दे रहे है, जिसके चलते देवरिया की पुलिस ने जनवरी माह से लेकर अप्रैल तक 160 युवतियों को बरामद कर रिकॉर्ड बनाया है,
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने के साथ कम ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाने की अपील की गई, जिसमे देवरिया की पुलिस प्रशासन द्वारा 32 स्थानों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए वही लगभग 300 धार्मिक स्थानों पर साउंड कम कराई गई है, जिले के सभी धर्म गुरु के साथ बैठक कर इसे लागू कराया गया इसके बाद अनेको धर्म गुरु इस निर्णय का स्वागत कर सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया है,
यूपी सरकार की मंशा है कि हर हाल में थानों पर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए, इसके लिए कोतवाली परिसर में जिले में तैनात डीआइजी/ एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने दर्जनों पीड़ित पक्ष को बुलाकर उनके मामले में हो रही विवेचना की जानकारी लेकर सभी विवेचक को कड़ा निर्देश दिया गया, जिससे पीड़ित को तत्काल न्याय मिल सके,