बघौचघाट थाना के तत्कालीन थानेदार को महिला से बदसलूकी करना महंगा पड़ गया, जमीन के झगड़े से जुड़े एक मामले में घर में घुस कर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बजाए पीड़िता से ही बदसलूकी करने वाले तत्कालीन थानेदार थानेदार को अदालत ने थानेदार समेत 9 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बघौचघाट पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में विवेचना करेगी।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर: शराब पीने के लिए रुपये न देने पर पिता का ईंट से सिर कूंच मार डाला
ये है मामला
पीड़िता के साथ गए युवक को फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया। कार्रवाई नहीं होने पर उसने सीजेएम कोर्ट में गुहार लगाई। सीजेएम सूर्य कांत धर दूबे ने मामले की सुनवाई के बाद बघौचघाट के तत्कालीन थानेदार संजय सिंह, छेदी पुत्र स्व.सिंहासन, लालू पुत्र सुन्दर, नगीना, भरथ, नेबूलाल पुत्रगण लालू, अवधेश पुत्र स्व.जोगी निवासीगण अहिरौली थाना बघौचघाट और दो अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है।