पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में होली त्यौहार को देखते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा ईंट भठ्ठों, राज्य स्तरीय सीमा पर सघन चेकिंग के दौरान 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 73 अभियोग पंजीकृत करते हुए 1200 लीटर कच्ची शराब, 120 पेटी देशी/अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दबिश के दौरान 150 कुंतल लहन व 18 धधक्ती भट्टियों को नष्ट किया गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: प्रेम प्रसंग के विरोध में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यवाही के दौरान राज्य स्तरीय सीमा अन्तर्गत थाना लार, खामपार, बरियारपुर, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, बघौचघाट द्वारा सीमावर्ती चेकपोस्टों पर सघन वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान 80 पेटी देशी/अंग्रेजी शराब के साथ 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गयी तथा संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए अन्य 31 अभियुक्तों को 1200 कच्ची शराब लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 150 कुंतल लहन व 18 भठ्ठियों को नष्ट किया गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: जनसूचना अधिकार के लंबित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक 22 मार्च को

इस प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा कच्ची शराब/अवैध अंग्रेजी/देशी शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 73 अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 1200 लीटर कच्ची शराब, 120 पेटी देशी/अंग्रेजी शराब बरामद कर दबिश के दौरान 150 कुंतल लहन व 18 धधक्ती भट्टियों को नष्ट किया गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान