देवरिया- जिले से एक साल पहले गायब हुई युवती को लार पुलिस ने बलियां देवरिया स्थित सीमा पर छापेमारी करके बरामद कर लिया है। छापेमारी के दौरान आरोपी युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। युवती ने बताया कि वह गर्भवती है। युवक उससे शादी कर लिया है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लार थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक शख्स ने एक साल पहले पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी का अपहरण गांव के ही रहने वाले युवक ने कर लिया है। वह बेटी को मारने की धमकी भी दे रहा है। हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई।
पुलिस से बचने के लिए युवक युवती को लेकर ठिकाना बदलता रहा। जानकारी के मुताबिक युवक ने युवती से शादी कर लिया है। युवती पांच माह की गर्भवती हो गई है। सोमवार की देर रात युवती की मां के साथ लार पुलिस ने लोकेशन मिलने पर बलियां देवरिया सीमा स्थित एक गांव में छापेमारी की। जहां एक कमरे से अपहृत हुई युवती को बरामद कर लिया। वहीं आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ने का बहुत प्रयास किया फिर भी युवक बच निकला। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक साल पहले इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। सोमवार को छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।