देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 व उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के निहित प्राविधानान्तर्गत 22 मार्च को 11 बजे से 1 बजे अपराह्न तक जनपद में लंबित प्रकरणों के संबंध में समस्त विभागाध्यक्ष / जनसूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी तथा जनसूचना सहायकों (जिनके द्वारा सूचनाएं तैयार की जाती हैं) के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट देवरिया स्थित सभागार कक्ष में प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने इस बैठक के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है, जो समस्त तैयारिया सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अद्यावधिक सूचनाओं सहित प्रतिभाग करेंगे।