DeoriaDeoria

Deoria: 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन में प्रथम डोज की कम उपलब्धि होने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पांडेय ने भागलपुर, भटनी, रामपुर कारखाना तरकुलवा और सलेमपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम एवं बीसी पीएम के मई माह के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोई टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है सलेमपुर में लक्ष्य के सापेक्ष 25.86% भटनी में 26.6 2% भागलपुर में 28.34% रामपुर कारखाना में 42.81% एवं तरकुलवा में 33.30% बच्चों को टीका लगाया जा चुका है, जबकि जनपद के औसत 67.62% से काफी कम है।

ये भी पढ़िए: SP Deoria ने थाना रामपुर कारखाना का किया वार्षिक निरीक्षण

इन सामुदायिक केंद्रों की वजह से जनपद में टीकाकरण की लक्ष्य प्राप्ति प्रभावित हो रही है। उन्होंने समस्त प्रभारियों को चेतावनी दी कि यदि टीकाकरण कार्य में इसी प्रकार की लापरवाही जारी रहेगी तो भविष्य में अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

रविवार को अर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-देवरिया के तत्वावधान में दिनांक 29.05.2022 दिन रविवार को समय प्रात 10ः00 बजे स्थान दीवानी न्यायालय परिसर देवरिया में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया जे0पी0 यादव की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस लोक अदालत में अर्बिटेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा।

अतः जनपद के समस्त सम्बन्धित वादकारियों से अनुरोध है कि वे अर्बिटेशन के निष्पादन वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण उपरोक्त आयोजित विशेष लोक अदालत में मुकदमों की तिथि नियत कराकर अथवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर निस्तारित कराने का कष्ट करें।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान