देवरिया: समाजवादी पार्टी ने जारी किया प्रत्याशियों की सूची पथरदेवा,रामपुर कारखाना व भाटपाररानी के तीन प्रत्याशी घोषित हुए। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर देवरिया में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभी तक देवरिया जिले के तीन प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी है जिसमे पथरदेवा विधानसभा से पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मानंद त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधानसभा से पूर्व विधायक गज़ाला लारी व भाटपाररानी से वर्तमान विधायक आशुतोष उपाध्याय को जिम्मेदारी दी है।
महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने फ्लैगमार्च किया।
महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर में SP देवरिया के निर्देश पर पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने फ्लैगमार्च किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने व जनता के बीच भयमुक्त मतदान करने का विश्वास जगाने के लिए महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों ने फ्लैगमार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष और पुलिस के जवान भारी संख्या में सम्मिलित रहे। फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस ने जनता से अपील किया कि अगर कोई कही भी आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करता हुआ दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ।