देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र पिपरा चंद्रभान गांव के पास गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का का शव मिला । उसकी गला काटकर हत्या की गई है। उसका दोनों हाथ कपड़े की रस्सी से बना हुआ था। सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाल ने शव की शिनाख्त करते हुए उसे मोर्चरी भिजवाया। इसकी खबर मिलते ही परिवार मर कोहराम मचा हुआ है।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव का रहने वाला अजय मिश्रा (30) पुत्र उमेश मिश्रा बुधवार की शाम बाजार के लिए घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसके मोबाइल पर फोन करने लगे। लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था । गुरुवार की सुबह देवरिया-सलेमपुर मार्ग से पिपरा चंद्रभान को जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे गड्ढे में उसका शव ग्रामीणों ने देखा। गड्ढे में युवक का शव मिलने की सूचना कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। युवक का दोनों हाथ रस्सी से बधा था। गले पर जख्म का निशान था। उसकी गला काट कर हत्या कर शव गड्ढे में फेंका गया था। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दिया। परिजन मौके पर पहुंचे और युवक की भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगाने लगे। परिजनों के मुताबिक विवाद की तहरीर बरियारपुर थाने में दी गई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि युवक की भूमि विवाद में गला काट कर हत्या किया गया है। हत्या कर शव को पिपरा चन्दरभान गांव के पास फेंका गया था। मामले की छानबीन की जा रही है।