Deoria: देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस घटना से मृतक के परिजनों का बुरा हाल हो गया है और वे लगातार रो रहे हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि लार थाना क्षेत्र के भुरुसुडी गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल कुमार, जो स्व. राजवंशी प्रसाद का पुत्र था, शुक्रवार को दिन से ही लापता था। शनिवार सुबह उसका शव उसके गांव से 3 किलोमीटर दूर बरडीहा दलपत पिपराडीह के टोला भैंसही के पास घोरुवीर बाबा स्थान के समीप मिला। सुबह खेतों की तरफ निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: Deoria: ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की फ्रेंचाइजी का झांसा, 15 लाख महीना कमाई का सपना दिखाकर साढ़े 4 लाख ठगे
परिजनों ने लगाया आरोप
दरअसल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार राहुल शुक्रवार की सुबह पेट्रोल पम्प पर काम करने जाने की बात कह कर घर से निकला था। मृतक के परिजनों में उसकी मां फुलेसरी देवी, भाई छांगुर प्रसाद, अंशु, रवि और बहन सुशीला शामिल हैं। राहुल की मौत के बाद सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
वहीं, लार थाना के इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Deoria Crime: भाई ने बहन के प्रेमी की निर्ममता हत्या, प्यार और बदला की कहानी ने गांव में सबको झकझोरा