Diesel-Petrol Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल को लेकर उतार-चढ़ाव का दौर जारी है लेकिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों पर इसका काफी असर देखने को नहीं मिल रहा है। रविवार 16 जून 2024 को सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम जारी कर दिया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक पेट्रोल-डीजल कि कीमतों में को बदलाव नहीं हुआ है। हालाँकि राज्य सरकारों के द्वारा लगाए गए टैक्स कि वजह से कई राज्यों में कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।
हालाँकि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने बीते ही दिन 15 जून 2024 को पेट्रोल कीमतों में 3 रूपए कि बढ़ोतरी की है जबकि डीजल की कीमतों में 3.02 रूपए की बढ़ोतरी की है। ये कीमते लागु हो गई तो चलिए जानते हैं डीजल-पेट्रोल के नए रेट…
आपके शहर का क्या है हाल
लखनऊ: पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर।
दिल्ली: पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर।
मुंबई : पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर।
कोलकाता: पेट्रोल 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर।
चेन्नई: पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर ।
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर।
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.95 रुपये प्रति लीटर।
गोरखपुर: पेट्रोल 194.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.13 रुपये प्रति लीटर।
हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3 रूपए बढ़ोतरी के बाद बेंगलुरु में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 99.84 रूपए से बढ़कर 102.84 रूपए जबकि डीजल का दाम 3.02 रूपए बढ़ोतरी के बाद इसका दाम प्रति लीटर 85.93 से बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई है।
अपने लोकेशन की मिलेगी SMS के जरिये खबर
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट की अपडेट पाने के लिए आप SMS कर सकते है। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।