Elvish YadavElvish Yadav को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, सांप के ज़हर के तस्करी का आरोप

सांप के ज़हर के तस्करी के मामले में नॉएडा पुलिस ने मशहूर यूट्यूबर एलवीश (Elvish Yadav) को गिरफ्तार कर लिया है। नॉएडा पुलिस ने एलवीश को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके सूरजपुर कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हिरासत में भेजने से पहले जिला अस्पताल में एलवीश का मेडिकल कराया गया। उसकी गिरफ़्तारी के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो पुलिस वालों के साथ हँसता हुआ दिखाई दे रहा है।

यहा भी पढ़े: Sidhu Moosewala के घर आई खुशखबरी, गूंजी नन्ही किलकारी

पिछले साल सांप के ज़हर के तस्करी के मामले का खुलासा होने के बाद नॉएडा पुलिस ने एलवीश यादव (Elvish Yadav) सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद 5 लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई थी। जिनमे राहुल, टीटूनाथ, जय करन, नारायण और रविनाथ के नाम शामिल हैं।

इन पांचों की गिरफ्तारी बीजेपी नेता मेनका गांधी की एनिमल वेलफेयर संस्था पीएफ की पहल पर हुई थी। गिफ्तारी के बाद एक आरोपी राहुल ने एल्विश यादव की करतूतों के बारे में खुलासा किया था। पुलिस ने उस वक्त एलवीश यादव को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

यहा भी पढ़े: Gurugram Crime: अंडा करी बनाने से इनकार करने पर कर दी लिव-इन पार्टनर की हत्या

पुलिस ने नॉएडा सेक्टर 49 में एलवीश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालाँकि इसकी विवेचना नॉएडा सेक्टर 20 की पुलिस कर रही है। इसके एलवीश के खिलाफ आईपीसी की धारा 284, 289, 120बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दर्ज हुआ है। इस मामले में आरोपियों से बरामद स्नेक बेनम को जांच के लिए भेजा गया था। वहां से मिली रिपोर्ट के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई है। पिछले पांच महीने से जांच कर रही पुलिस ने इस केस को मजबूत कर लिया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी