pf tds deduction rules,income tax deductions,pf withdrawal process online,epf tax deduction procedure full details,deduction under section 80c,tax deduction on pf,section 80c deductions,tax deduction on pf interest,tds deduction on fds,tax deduction,tds deduction on fd interest,tax deduction at source

EPF deduction Rule: लोग को पैसे की बचत के लिए ना जाने कितने उपाय आजमाते है। लेकिन ना चाहतें हुए भी पैसे की कटौती हो जाती है। बता दें, एम्पलॉयी प्रोवीडेंट फंड एक ऐसा रिटायरमेंट प्लान है, जो हर महीने कर्मचारियों की सैलरी में से जमा करवाया जाता है। खास बात ये है कि आप इससे बिना मैच्योर हुए भी निकला सकते है।

बता दें, किसी कर्मचारी की उम्र 58 साल हो जाती है तो उसका ईपीएफ अकाउंट मैच्योर हो जाता है। इसके बाद जाम राशि को निकलने में कोई परेशानी नहीं आती। खास बात ये है कि आप इसे बिना मैच्योर हुए भी निकला सकते है। और आपको टीडीएस भी नहीं कटवाना पड़ेगा।

कैसे करें टीडीएस की बचत

अगर कोई कर्मचारी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर करता है तो उसे टीडीएस नहीं कटवाना पड़ता। यदि कर्मचारी बीमार है, उसकी नौकरी छूट जाए, कंपनी बंद हो जाए या कोई ऐसा कारण जिससे ईपीएफ अकाउंट धारक के कंट्रोल से बाहर हो, तब भी टीडीएस नहीं कटता है। साथ ही, अगर पीएफ से निकाली गई राशि 50,000 से कम हो और खाताधारक की नौकरी 5 साल से कम बची हो, तब भी टीडीएस नहीं कटता है।  पांच वर्ष पूरने होने पर भी आप पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं।

हालांकि इसके लिए पैन कार्ड के साथ फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा करवाना अनिवार्य है। इन सभी स्थितियों में पीएफ का पैसा निकालने पर टीडीएस नहीं कटता है।

ये भी पढ़े: Jammu: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को चाकू मारकर की हत्या, पेशे से दोनों डॉक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास