Factory FireFactory Fire

Factory Fire: दिल्ली के नरेला में मंगलवार की सुबह एक फुटवियर कंपनी में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग झुलस गए है 20 लोगो रेस्क्यू किया गया है। हादसे के वक़्त इस फैक्ट्री में 100 लोग काम कर रहे थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़े: Viral video: PM ने दिया था विवादित बयान, Act of God or Act of Fraud

ये मामला नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया के ई-ब्लॉक का है। ये इमारत तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है। ये फैक्ट्री तीन मंजिला इमारत में है। इसकी दूसरे और तीसरे फ्लोर पर आग लगी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आग लगने की असली वजह ब्लास्ट है। फैक्ट्री के भीतर पॉलीयूरेथेन मशीन रखी थी। जब इसका स्विच ऑन किया गया तो ब्लास्ट हो गया। आगे की जांच जारी है। इससे पहले भी 23 सितम्बर को नरेला के ही एक दूसरी फुटवियर कंपनी में आग लग गई थी हालाँकि वक़्त रहते आग पर काबू पा लिया गया था। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी।

ये भी पढ़े: Deoria News: कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित

हादसे के समय फैक्ट्री में 100 लोग काम रहे थे। फैक्ट्री के तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। मजदूरों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सीढ़ियों से मजदूरों को रेस्क्यू किया। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। हादसे के वक्त इमारत में काफी धुआं भर गया था। अफसर ने बताया कि अभी कूलिंग में काफी वक्त लगेगा।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान