बॉलीवुड से एक बुरी ख़बर सामने आई है। फ़िल्मी जगत के मशहूर संगीतकार निर्मल मुखर्जी (Nirmal Mukherjee) का 72 सालकी उम्र में निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को निर्मल मुखर्जी को दिल का दौरा पड़ने से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। दिग्गज संगीतकार के परिवार में उनकी पत्नी, एक बीटा और 2 बेटियां है।
ये भी पढ़िए: नशे में व्यक्ति ने Swati Maliwal के साथ की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
निर्मल के परिवार के साथ साथ पूरा फ़िल्मी जगत गमगीन हो गया। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्मल मुखर्जी जब 10 साल के थे तभी से संगीतकार राजेश रोशन के साथ अपनी करियर की शुरुआत की थी। राजेश रोशन के सानिध्य में करियर की शुरुआत करने के बाद निर्मल मुखर्जी ने पंचमदा, अनु मलिक, कल्याणजी-आनंदजी, जतिन-ललित और विशाल-शेखर जैसे नए-पुराने कई संगीतकारों के साथ काम किया था।
ये भी पढ़िए: Ghaziabad: थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, पुलिस दर्ज की मुकदमा
वे कई वाद्य यन्त्र बजाने अत था। कांगो, बोंगो, दारबुका, तुम्बा और डी-जेम्बे जैसे सभी यंत्रों को बजाने में निर्मल मुखर्जी (Nirmal Mukherjee) कुशल थे। बताय जा रहा है कि निर्मल मुखर्जी हिंदी के साथ-साथ बंगाली, मालवणी और मराठी भाषा बोलना भी बखूबी जानते थे। निर्मल हिंदी फिल्मों के साथ ही कई मराठी फिल्मों में भी म्यूजिक दिया था।