उत्तर प्रदेश के मेरठ से शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 22 साल की एक छात्रा से फौजी ने 4 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। आरोप है कि जब छात्रा मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज से आ रही थी, तभी फौजी उससे मिलने आया और बहला फुसलाकर दिल्ली ले गया। इसके बाद कमरे में ले जाकर बारी-बारी से सभी ने उसका रेप किया। मुख्य आरोपी फौजी और पीड़िता एक ही गांव के हैं। पीड़िता ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुजफ्फरनगर के खतौली थाने में दर्ज हुई है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: पुलिस ने 3 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

अपनी तहरीर में छात्रा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले फौजी शिवा व 4 अन्य युवक उसे दिल्ली ले गए। उसका विरोध करने पर उसे पीटा और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बारी-बारी सबने रेप किया। छात्रा सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। छात्रा मुजफ्फरनगर के खतौली में एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। 2 दिन पहले (3 मार्च) छात्रा घर से खतौली में कॉलेज के लिए गई थी। उसके बाद छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने छात्रा की काफी तलाश की। शनिवार को वो किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर घर आई। परिजनों को पूरी आपबीती बताई।

ये भी पढ़िए: देवरिया: वोट देकर घर आई पत्नी की पति ने धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि जिस गांव की छात्रा रहने वाली है फौजी भी उसी गांव का रहने वला है जो कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। शिवा के पिता गांव के वर्तमान प्रधान है। छात्रा व आरोपी फौजी दोनों एक ही बिरादरी के हैं। पुलिस छात्रा के मोबाइल फोन व फौजी के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। वहीं, अन्य 4 युवकों पर जो घटना में शामिल बताए गए हैं उनकी भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की प्रेम प्रसंग के एंगल से जाँच कर रही है।

इंस्पेक्टर बोले- जांच हो रही
खतौली थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर फौजी शिवा, सुमित, वरूण, बंशी व तरुण के खिलाफ FIR की गई है। छात्रा का मेडिकल कराया दिया गया है। छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान