Ankita Bhandari Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में देहरादून ज़िले के रायवाला थाना पुलिस ने आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ समाज में तनाव फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने का मामला दर्ज़ किया है। सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है।
ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट Ankita Bhandari 18 सितंबर से गायब थी। 24 सितम्बर को उसकी लाश एक नहर में मिली थी। प्रशासन ने जल्दबाज़ी में उसका पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया। उसके बाद उत्तराखंड में जगह-जगह विरोश प्रदर्शन होने लगा और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग उठने लगी।
ये भी पढ़े: Step Behavior: अंकिता सिंह और अंकिता भंडारी के मौत के मामले में सौतेला व्यव्हार क्यों।
इसी बीच संघ से जुड़े आरएसएस के नेता विपिन कर्णवाल (Vipin Karnwal) ने फेसबुक पर एक अंकिता भंडारी के खलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया, उसके वो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होने लगा, जिसके बाद विपिन कार्नवाल ने पोस्ट को डिलीट कर दिया और फेसबुक अकाउंट को बंद या ब्लॉक कर दिय।
क्या लिखा था पोस्ट में-
मैं इसलिए कैंडल मार्च और बाजार बंद करने में नहीं गया। जो बाप और भाई 19 साल की लड़की की कमाई खाता हो, जिसकी बहन और बेटी सुनसान जंगल की रिसोर्ट में काम करती हो, जहा अय्यासी होती हो। कांड होने के बाद जिस बाप को उसकी लड़की का जम्मू वाला फ्रेंड आकर आंखे खोलता हो। सबसे बड़ा गुनहगार तो ऐसी लड़की का बाप है जो कच्चा दूध भूखे बिल्लों के सामने रख दे। उसके लिए क्या सडकों पर चिल्लाना जो बाद में लड़की लाश भी बीच दे। हजारों भावुक भाई-बहनो को झंड कर दिया, सॉरी।
ये भी पढ़े: Ankita WhatsApp Chat में छुपा है अंकिता भंडारी के मौत का राज
DIG और अंकिता भंडारी मर्डर मामले में गठित SIT प्रभारी पी. रेणुका देवी ने कहा- अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने कोटद्वार कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों के पुलिस रिमांड की मांग की है।