Close up of legs and feet of football player in blue socks and shoes running and dribbling with the ball. Soccer player running after the ball. Sports venue in the background

देवरिया/रुद्रपुर: रविवार को दुग्धेश्वरनाथ इंटर कॉलेज के मैदान में ऑल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के रोमांचक मुकाबले में बांसगांव ने बलिया को हराकर अगले दौर में अपनी जगह बना ली।प्रतियोगिता का शुभारंभ चैयरमैन के प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

ये भी पढ़िए: देवरिया/बरहज: युवती से मिलाने आये युवक की हुए पिटाई

पहले राउंड के मैच में टाउन क्लब बांसगांव और स्पोर्ट क्लब बलिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ आक्रमण किए लेकिन सफलता नहीं मिली। मध्यांतर के पांच मिनट पहले बांसगांव के सेंटर फारवर्ड ने गोल मारकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। तत्काल बलिया के खिलाड़ी पलटवार करते हुए बांसगांव के गोलकीपर को छकाते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया।

दूसरे हॉफ में मैदान पर ही खिलाड़ी आपस में जूझते रहे और एक भी गोल नहीं हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीमे एक-एक बराबर पर रही। पेनाल्टी शूट आउट में बांसगांव ने बलिया को 4-3 से हरा दिया। इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह, एलबी चौधरी, विकास कुमार, मुर्री प्रसाद, हीरालाल, रमेश पासवान, तारकेश्वर विश्वकर्मा, अश्विनी दूबे आदि मौजूद रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब