रविवार को एसओजी देवरिया व थाना बनकटा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बिहार बार्डर प्रतापपुर के पास सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि दो चार पहिया वाहनों द्वारा पुलिस को देखकर वाहन वापस मोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर एक बोलेरो वाहन संख्या BR.03.PA.0821 तथा एक इको मारूति वैन एम्बुलेंश संख्या JH.05.CB.4217 से 04 अभियुक्तों पप्पू कुमार सिंह पुत्र स्व0 सुबास सिंह निवासी-खैरा जनपद-छपरा (बिहार), गुड्डू कुमार मिश्र पुत्र स्व0 उपेन्द्र मिश्र निवासी-दयालपुर, सुधीर कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी-सेन्दुआर कुॅवर टोला थाना-जनता बाजार जनपद-छपरा (बिहार) और राहुल गुप्ता पुत्र बृजमोहन गुप्ता निवासी-बेलहरी थाना-तरैया जनपद-छपरा (बिहार) बताया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहनों के संबन्ध में अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा बोलेरो वाहन संख्या BR.03.PA.0821 जिसका सही नम्बर UP.40.S.5789 को 03 अगस्त 2021 को सलेमपुर के पास से चोरी किया गया था तथा इको मारूति वैन JH.05.CB.4217 जिसका सही नम्बर UP.52.BA.6577 को जून माह में मईल के पास कुण्डौली गांव से चोरी करने के बाद वैन को एम्बुलेस बना कर प्रयोग कर रहे हैं। हम लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखण्ड से वाहनों की चोरी कर उसका नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर कट जाती हैं का लगा कर कागज बनवा लेते हैं और आसानी से ग्राहक की तलाश कर उन्हें बेच देते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर प्रतापपुर चीनी मील परिसर से 03 बोलेरो वाहन बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 05 चार पहिया वाहनों को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।