Online Fraud का शिकार बना शख्स, बैंक कर्मचारी बनकर पीड़ित से की 9.66 लाख रुपये की ठगीOnline Fraud का शिकार बना शख्स, बैंक कर्मचारी बनकर पीड़ित से की 9.66 लाख रुपये की ठगी

देश तेजी से डिजिटल (digital) हो रहा है। क्या गांव? क्या शहर? हर जगह लोग ऑनलाइन पेमेंट (online payment) का इस्तेमाल करते है। हालांकि जितनी रफ्तार से ऑनलाइन पेमेंट बढ़ रहा है, उतनी ही रफ्तार से ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में कई बार लोग ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud)  का शिकार हो जाते हैं।

हाल में ही एक शख्स से 9.66 लाख रुपये का फ्रॉड सामने आया है। जहां पीड़ित (victim) से किसी ने बैंक कर्मचारी (Bank employee) बनकर ऑनलाइन फ्रॉड किया है। सतीश दीक्षित (satish dixit) को बैंक के नाम पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को एक प्राइवेट बैंक (private bank) का कर्मचारी बताया। 

कॉलर ने बताया कि वे यूजर्स (users) को साइबर फ्रॉड (cyber fraud) से बचाने का काम करता है। स्कैमर (scammer) ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसाकर उससे डेबिट कार्ड (Debit Card) और बैंक डिटेल्स (bank details) ले ली। आरोपी ने इसके बाद पीड़ित के अकाउंट (account) से 9.66 लाख रुपये ट्रांसफर (transfer) किए हैं।

यह भी पढ़ें:- खौफनाक: 11 वर्षीय किशोरी के साथ Gang Rape, दरिंदो ने लड़की के Private Part में डाली रॉड

बैंकिंग फ्रॉड (banking fraud) या ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा ये कोई पहला मामला नहीं है। हर दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं। सभी बैंक अपने यूजर्स को लगातार जागरूक कर रहे हैं। बैंक हमेशा किसी दूसरे शख्स से अपनी बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने से मना करते हैं। ऑनलाइन बैंक सेफ है अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान

1.     कभी भी इंटरनेट बैंकिंग के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट्स का सहारा ना लें। बल्कि सीधे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर आप फिर आप बैंक का मोबाइल ऐप भी यूज कर सकते हैं।

2.     हमेशा वेबसाइट का डोमेन नेम जरूर चेक करें। URL को अच्छी तरह से पढ़े और स्पेलिंग पर विशेष रूप से ध्यान दें। क्योंकि स्कैमर्स बैंक जैसे नाम की कई फेक वेबसाइट्स तक क्रिएट की होती है। 

3.     ऐसे ईमेल या मैसेज का जवाब ना दें, जो आपसे पासवर्ड या पिन शेयर करने के लिए कहता है। ना तो पुलिस ना ही बैंक, कोई आपके पासवर्ड नहीं मांगता है। 

4.     बैंकिंग सर्विसेस यूज करने लिए कभी भी साइबर कैफे या शेयर्ड पीसी का इस्तेमाल ना करें।

5.     हमेशा अपने पीसी को लेटेस्ट एंटी-वायरस और स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से अपडेट रखें। 

6.     अपने सिस्टम पर फाइल एंड प्रिंटिंग शेयरिंग फीचर को डिसेबल रखें। 

7.     जब भी पीसी को यूज ना कर रहे हों, तो उसे लॉग ऑफ कर दें।

8.     अपनी बैंकिंग आईडी और पासवर्ड को इंटरनेट ब्राउजर पर सेव ना करें। 

9.     अपने बैंक अकाउंट की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को समय-समय पर चेक करते रहें, जिससे आपको किसी भी असामान्य ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाए।  

https://youtu.be/YyuT2dF__Z0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब