उत्तर प्रदेश के Ghaziabad बाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के थाना खोदा के लोधी चौक पर रहने वाले एक रिक्शा चालक ने अवैध सम्बन्ध के सक में पानी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव के टुकड़े करके घर से एक किलोमीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में फेंक आया। हत्या के दिन दिन बाद शनिवार शाम को शव मिलने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर रिक्शा चालक मिलाल से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
ये भी पढ़िए: Gang Rape: टीटीई ने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ चलती ट्रेन में किया गैंगरेप
पढ़िए क्या है पूरा मामला
रिक्शा चालक की पत्नी पूनम और मृतक अक्षय पहले Ghaziabad के इंदिरापुरम में एक साथ काम करते थे। वही उन दोनों की पहचान हुई थी। बताया जा रहे की करीब दो साल पहले दोनों भाग गए थे। उसके बाद उसके पति मिलाल ने पुलिस से शिकायत की थी। दोनों राजस्थान से बरामद हुई थे। उस वक़्त मिलाल ने बच्चो की वजह से पूनम को रख लिया था। उसके बाद से अक्षय राजस्थान ही रहने लगा था लेकिन वो महीने दो महीने में पूनम से मिलने के लिए गाज़ियाबाद आया करता था।
ये भी पढ़िए: Jhansi UP: पिता शादी करने गए थे, बेटी ने की खुदखुशी, मामला प्रेम प्रसंग का है
मिलाल की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी से मिलाल की एक बेटी है और दूसरी शादी से 2 बेटी और एक बेटा है। आरोपी मिलाल को पता चला की कुछ दिन पहले ही युवक उसके घर आया था। उसकी छोटी बेटी ने बताया की युवक उसके घर आया था। उसके लिए चाय बनाने के दौरान बड़ी बेटी जल गई थी। बेटी के जलने और पत्नी के अवैध सम्बन्ध मिलाल को नागवार गुजरी। मिलाल ने अक्षय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ।
मिलाल ने पूछताछ में बताया कि उसने ही पूनम से कहकर अक्षय को Ghaziabad घर बुलाया और घर में सोने के लिए कहा था। सोते हुई ही पत्नी के प्रेमी को फरसे से गाला काटकर हत्या कर दी। फिर शव के 20 टुकड़े करके बोरी में भरकर रिक्शा से ले जाकर घर से एक किलोमीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में फेंक आया। आरोपी ने हत्या से लेकर शव को ठिकाने लगाने तक कि साजिश पहले से तैयार किया था।
ये भी पढ़िए: Crime News: सम्बन्ध बनाने से मना किया तो कुल्हाड़ी से वॉर कर महिला के साथ किया दुष्कर्म
मिलाल के हैवानियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अक्षय के शव को 20 टुकड़ों में किया था। उसने गुप्तांग को काट दिया था, सिर धड़ से अलग करके पसलियों में दाल दिया था। दोनो हाथ और पैर काटकर अलग कर दिया था। पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकठ्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।