देवरिया: माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में वैवाहिक विवाद प्री-लिटिगेशन विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए जनपद न्यायालय के सुलह-समझौता केन्द्र में गठित पीठों के द्वारा प्राप्त किये गये मामलों की सुनवाई की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव न्यायाधीश तहरीम खान द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी 2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसके क्रम में 05 दिसंबर 2021 को मामलों की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस पीठ में क्रमश अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार मिश्र, अपर सिविल जज(जू0डी0) श्रुति त्रिपाठी तथा मध्यस्थगण जिनमें अरविंद पाण्डेय, रीता पाण्डेय, वीनू वर्मा शामिल थी।
इस दौरान अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि भेजी गई नोटिसों का तामिला ससमय कराया जाए तथा गठित पीठों के द्वारा प्राप्त की गयी प्रार्थना पत्रों को एक-एक कर विस्तार पूर्वक सुनवाई की गयी तथा संबंधित मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजकर बुलाने के लिए निर्देशित भी किया गया।