गौरीबाजार नगर के बस स्टेशन रोड पर रविवार सुबह पिकअप की चपेट में आने से एक दूध विक्रेता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की ख़बर पाकर घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
ये भी पढ़िए: एक बाइक से तिलक समारोह में जा रहे थे तीन युवक, हादसे में एक की मौत
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर के मुनीब यादव पुत्र रामदेव दूध बेचने काम करते थे। रोज कि तरह रविवार की सुबह साइकिल से दूध बेचने निकले थे। सुबह 7.45 के करीब रामपुर चौराहे से कस्बा के बस स्टेशन रोड की तरफ बढ़े थे, तभी अचानक सेंट्रल बैंक के पास ओवरब्रिज से तेज रफ्तार में उतर रही पिकअप साइकिल सवार दूध विक्रेता को रौंदते हुए निकल गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पाकेट से मिले परिचय पत्र से शिनाख्त कर पुलिस ने घर वालों को सूचना दिया।
ये भी पढ़िए: जयपुर में महिला योग टीचर ने बॉयफ्रेंड का काटा प्राइवेट पार्ट ! बाद में फोन कर बोली- सॉरी, गलती हो गई
घटनास्थल स्थल पर पहुंचे घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मुनीब के दो संतानों में पुत्री रंजना व पुत्र शिवकुमार हैं। दूध विक्रेता की मौत से घर में मातम पसर गया है। पत्नी उर्मिला का रो रोकर बुरा हाल था। नगरवासियों ने गौरीबाजार के पूर्वी रेलवे के ओवरब्रिज के आगे ब्रेकर बनाने की मांग किया है। उनका कहना है ओवरब्रिज से उतरते वक्त वाहनों का स्पीड तेज होता है। जिससे आए दिन दुर्घाटनाएं होती रहती रहती है।