Himachal Pradesh: रविवार की रात हिमांचल प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया। यहां कुल्लू के बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार के एक अस्पताल में चल रहा है।
Bareilly: रुबीना खान ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेम पाल से की शादी
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया, उन्होंने कहा- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Ankita WhatsApp Chat में छुपा है अंकिता भंडारी के मौत का राज

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा- कुल्लू के औट-लुहरी NH-305 पर घियागी के पास ट्रैवलर बस के खाई में पलटने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुःखदाई है। मेरी संवेदना शोकाकुल परिवारों के साथ है।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ॐ शान्ति

राष्ट्रपति डरपादि मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा-कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में छात्रों सहित कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।