Hisar Crime

Hisar Crime: हरियाणा के हिसार से दिमाग को झकझोर देने वाली एक वीडियो सामने आई है। यहाँ एक बेटी ने प्रॉपर्टी के चक्कर में अपनी माँ को बुरी तरह पीटा। इसका साढ़े 3 मिनट का वीडियो सामने आया है जिसमे दिख रहा है कि शादीशुदा युवती अपनी माँ को बुरी तरह पीट रही है। बेटी की हैवानियत रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। वीडियो में युवती माँ के टांगों और कान पर दांतों से काटती नज़र आ रही है।

ये भी पढ़ें: UP News: शिवरात्रि के दिन वेज बिरयानी में निकला हड्डी, कई थाने कि पुलिस हुई इकठ्ठा

बेटी माँ को धमकाकर बालों से खींचकर फर्श पर पकट रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हिसार पुलिस ने खुद मामले में एक्शन लिया और बुजुर्ग महिला का पता लगाकर आरोपी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में हिसार के आज़ाद नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने भाई के शिकायत पर आरोपी बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बहन के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद महिला के ससुराल वाले और पति ने बचाव में एसपी से मिलकर गुहार लगाई है।

पुलिस को दी शिकायत में भाई अमरजीत सिंह ने बताया कि लगभग 2 साल पहले मेरी बहन कि शादी राजस्थान के राजगढ़ के रहने वाले संजय पुनिया के साथ हुई थी। इस शादी से एक लड़का भी है। रीटा शादी के 15 दिन बाद ही मां निर्मला देवी के मकान मॉडर्न साकेत आजाद नगर में रहने के लिए आ गई। बुजुर्ग माँ की उम्र 60 साल है।

ये भी पढ़ें: Maharajganj: शादी से पहले दूल्हे ने की ऐसी हरकत, दुल्हन और उसकी माँ हुई बेहोश

भाई का कहना है कि मेरी बहन माँ को प्रॉपर्टी के लिए लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित कर रही है। बहन माँ पर माकन नाम करवाने के लिए लगातार दबाव बना रही है। लगातार उसके साथ मारपीट कर रही है और धमकियां भी दे रही है।

भाई ने आगे बताया कि उसके बहन का पति बेरोजगार है और बहन उसे माँ के मकान में रहने के लिए मजबूर कर रही है। मकान के लालच में बहन ने माँ को बंधक बनाकर रखा हुआ है इतना ही नहीं उसे खाने-पीने के लिए भी नहीं देती है।

हिसार के अलावा माँ का कुरुक्षेत्र में भी मकान था। बहन ने उस मकान पर भी कब्ज़ा किया हुआ था । माँ को लगातार परेशान करके कुरुक्षेत्र वाला मकान 65 लाख में बिकवा दिया और सरे पैसे भी हड़प लिए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन