उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्यवयन के लिए रविवार को जिलाधिकारी देवरिया, आशुतोष निरंजन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया, श्रीपति मिश्रा के निर्देशन में जनपद देवरिया में समस्त क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षे़त्र के कस्बों/बाजारों/चौराहों आदि स्थानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगवाये गए होर्डिंग/बैनर/पोस्टर आदि को उतरवाया जा रहा है तथा सभी को आदर्श चुवाव आचार संहिता के विषय में अवगत कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।