Indian CurrencyIndian Currency

Indian Currency: इस समय देश में एक मुद्दा तेजी से बढ़ता नज़र आ रह है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है उन्होंने कहा है कि मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए। जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं। मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा। देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है।

ये भी पढ़े: Bihar Train Accident: गया-धनबाद रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

वही आम आदमी कि नेत्री आतिशी ने एक कहा कि मैं BJP के सामने हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं, इस प्रस्ताव का विरोध न करें, ये सिर्फ़ अरविन्द केजरीवाल जी का प्रस्ताव नहीं बल्कि सभी 130 Cr देशवासियों का प्रस्ताव है। आप अरविंद केजरीवाल से नफ़रत करें, पर लक्ष्मी जी और गणेश जी से नफ़रत क्यों? देश की समृद्धि से नफ़रत क्यों?

ये भी पढ़े: Kannauj: 13 वर्षीया बच्ची खून से लथपथ तड़प रही थी, लोग वीडियो बना रहे थे

एक ट्वीटर यूजर एडवोकेट चित्रांश सौरभ श्रीवास्तव, ने लिखा है, हमें नहीं चाहिए अपने आराध्यों की तस्वीरे किसी भी नोट पर। क्योंकि नोट अच्छे के साथ-साथ गंदे धंधों (मयखाने, ड्रग्स, जुआ व अन्य गोरख धंधे) में भी प्रयोग होते हैं। हम अपने आराध्यों को किसी गंदे स्थानों पर नहीं देखना चाहते।

इसके अलावा डॉ नीरज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है- नोट हर तरह के गंदे हाथों से गुजरते हैं, कई लोग थूक लगा कर भी गिनते हैं.. नोट से अच्छा ये रहे कि हर सरकारी ऑफिस की दीवाल पर (including केजरीवाल) लक्ष्मी जी और गणेश जी की फोटो दिखे..केजरीवाल जी को इसकी शुरुआत अपने ऑफिस से कर देनी चाहिए।

वैसे इंडोनेशिया ने ऐसा क्यों किया ये समझने की बात है नोटों मै क्या गणेश,लक्ष्मी जी की फोटो लगाना सही है नोटो का उपयोग अच्छे बुरे दोनों कामों मै किया जाता है कहां कैस रुपए का चलन होता है सब जानते है शराबी शराब खरीदता है , मासाहारी मास, धूंक लगाकर गिना जाता है ऐसे बहुत से काम धंधे या जगह है जिसकी वजह से धार्मिक भावनाओं को आहत हो सकती है।

https://youtu.be/zzEnXS0PKb0

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट