Inspire Award: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी के लिए खुशखबरी है। बता दें कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 के ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ किए गए हैं। इसमें समस्त बोर्ड के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी नामांकन कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गयी है। वहीं, नामांकन जुलाई से ही शुरू है। लेकिन क्या आपको पता है कि क्या है ये इंस्पायर अवार्ड मानक योजना? इसका छात्रों को क्या फायदा होगा? आइये समझते है।
क्या है ये इंस्पायर अवार्ड मानक योजना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंस्पायर अवार्ड विद्यार्थियों के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचारी प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है। इसमें छात्रों को पुरस्कार के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा। इसके बाद IIT और NTA जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग व और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित छात्रों के माडल को दिखाया जाएगा। यह योजना स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान छात्रों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान किया जाता है।
इतना ही नहीं, इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत आइडिया चयनित होने पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, 10 हजार मॉडल बनाने के मिलेंगे चुने जाने वाले विद्यार्थी को मॉडल और अन्य वैज्ञानिक आविष्कारों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार की ओर से उसके खाते में दस हजार रुपए नए माडल बनाने के लिए डाले जाएंगे।
UPPCS J: धांधली के मामले में यूपी लोक सेवा आयोग की खुली पोल, हाईकोर्ट ने आयोग को दी स्वीकृति
बेस्ट 5 आइडिया को इंस्पायर फीड
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक आइडिया बॉक्स स्थापित किया जाएगा। जिसमें बच्चे अपने विभिन्न बाल नवाचारी विचारों को इकट्ठा करेंगे और उसमें से बेस्ट 5 आइडिया को इंस्पायर अवार्ड मानक की साइट पर फीड करवाया जाएगा।नामांकन के बाद जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर भारत सरकार की ओर से प्रति छात्र प्रति माडल 10 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से संबंधित विद्यार्थी के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी जानकारी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बतायाजिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि इस योजना में एक विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों के बेस्ट आइडियाज अपलोड किए जा सकते हैं। विद्यालयों से अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिए हैं।
नोडल प्रभारी ने बताया
योजना की जनपदीय नोडल प्रभारी बबिता मेहरोत्रा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में स्कूल के प्रधानाचार्य इस बात का ध्यान रखें। जिस विद्यार्थी का ऑनलाइन नामांकन करवाना हो, उस विद्यार्थी के नाम का बैंक में स्वयं सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है।
Meerut: नहाते वक़्त बहु का ससुर बनाता था न्यूड वीडियो, बहु ने थाने में दर्ज कराई FIR