देवरिया: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज एवं देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, देवरिया में नंद किशोर प्रसाद, अजय कुमार, अजय कुमार सिंह एवं रामकृपाल को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किये गये हैं।
ये भी पढ़िए: देवरिया: फर्टिलाइजर गोरखपुर में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उल्लिखित मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहकर मतगणना समाप्ति तक मतगणना स्थल की शांति व्यवस्था के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता व धारा 144 के अनुपालन को सुनिश्चित करेंगे, जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।