Jhansi: उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले एक एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। UPSC की परीक्षा में 3 बार फेल होने के बाद 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। यूपीएससी की परीक्षा में पास ना होने की वजह से पहले उसने खुद को आग लगाई फिर चौथी मंजिल से नीचे कूद गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक पब्जी गेम भी खेलने का शौक़ीन था।
मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे उसने लिखा है कि मेरी मौत के पीछे किसी भी परिवार का सदस्य या दोस्त का हाथ नहीं है। मृतक ने आगे लिखा है कि मरने के बाद विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार किया जाय और उसकी अस्थियों को स्वच्छ जल में प्रवाहित कि जाए।
यह भी पढ़ें:- Noida: क्रिकेट खेलते वक़्त खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, पिच पर तोड़ा दम
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी के रहने वाले मनोज रजक RPF में सब इंस्पेक्टर है। मयूर के ताऊ हरिकिशन रिटायर्ड अपर संखयक अधिकारी हैं। मयूर कि बड़ी बहन बेंगलुरु में रहकर पीएचडी कर रही है। मनोज का 26 वर्षीय बेटा बीटेक पास करके UPSC कि तैयारी कर रहा था।
मृतक के ताऊ ने बताया कि मयूर पढ़ने में काफी होशियार था। उसने 2019 में सोनीपत से फ़ूड टेक्नोलॉजी में बीटेक किया था उसके बाद दिल्ली जाकर UPSC कि तैयारी करने लगा। उसके डेढ़ साल बाद कोरोना कि वजह से उसे घर लौटना पड़ा। जिसके बाद वो यहीं से तैयारी करने लगा। मयूर लगातार पिछले तीन बार से UPSC की परीक्षा में फेल हो रहा था। पिछले तीन बार से वो मात्रा एक-दो नम्बरों से रह जाता था जिसकी वजह से वो काफी मायूस रहने लगा।
यह भी पढ़ें:- UP Crime: प्रेम जाल में फंसाकर लड़की से बनाया शारीरिक सम्बन्ध, शादी की बात पर मुकरा प्रेमी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार कि रात को उसने पहले स्कूटी में पेट्रोल भरवाया जब माँ सो गई तो पाइप डालकर बाल्टी में पेट्रोल निकाला फिर सीधी लगकर घर कि चौथी मंजिल पर चढ़ गया। मयूर पहले अपने मुँह में कपडा दाल लिया ताकि उसकी चीख न निकले उसके बाद अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। उसके बाद चौथी मंजिल से कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पूरी घटना का पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।